हरदा, सिराली : भगवान श्रीतिलभाण्डेश्वर की नगरी सिराली मैं राजाधिराज आशुतोष भगवान श्रीभोलेनाथजी के आज दिनांक 22/07/2024 के प्रथम श्रावण सोमवार के संध्या कालीन श्रृंगार दर्शन। इस मंदिर में तिल के बराबर हर साल शिवलिंग का आकार बढ़ता है। सिराली सहित आसपास के क्षेत्रवासियों का प्रमुख आस्था का केंद्र है। श्रावण सोमवार ही नहीं बर्ष के बारह महीने यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
ब्रेकिंग