हरदा। सिराली तहसील के करीबी ग्राम दीपगाव खुर्द में मेन रोड पर वषो पुराना एक कुआ है। जिसमें जहरीले जीव जंतु है। कुआं वर्तमान में अनुपयोगी है। और खंडहर हो चुका है। पूर्व में कई बार हादसे हो। चुके ग्रामीणों ने कुएं को बंद करने मिट्टी मुरूम डालने की मांग की है।
ग्रामीणों ने गांव के सरपंच सचिव सहित जिला जनसुनवाई में कलेक्टर को भी लिखित शिकायत आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कुएं में तीन चार बार पशु भी गिर गए। कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। उन्होंने उसे बंद करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।