पवन पटवारे हरदा । सिराली थाना के अंतर्गत बंदी मुहाड़िया चौराहे से बच्चा चोरी की शंका मैं लोगों ने एक महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना सिराली पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार बच्चा चोरी की जानकारी लगते ही लगभग दो सौ लोग थाने के पास जमा हो गए । ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि चार पांच महिला है जो वहां से भाग चुकी है ऐसी जानकारी मिली है । सही क्या है पुलिस जांच कर रही है वहीं सरपंच लालू मराठा ने बताया कि गांव के आसपास 4 महिला को ग्रामीणों ने देखा है चारों संदिग्ध अवस्था में है ग्रामीणों को शक है कि यह गेग बच्चा चोरी करने वाली है शक के आधार पर हम लोगों ने महिला को पकड़कर थाने ले कर आए हैं उक्त महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है
इनका कहना हैं।
ग्रामीणों ने एक महिला को बच्चा चोरी की शंका में पकड़ कर थाने लाए हैं पुलिस हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है ।
मदन पवार थाना प्रभारी थाना सिराली