OMG: परिवार के 06 लोगो को बेरहमी से मार डाला, मासूम बच्चो को छत से फेका, फिर खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप, जाने कहा का है मामला
सीतापुर : शनिवार सुबह उत्तरप्रदेश के सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जिसके कारण पूरे गांव सहित इलाके में मातम छा गया। गांव में एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। हत्या करने वाला भी कोई और नहीं घर का ही सदस्य निकला। परिवार के 6 लोगो को मारने के बाद उसने भी स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन युवक ने ऐसा कदम क्यो उठाया। पूरे गांव के लोग अचंभित है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार – युवक ने अपनी मां पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। युवक ने मां की गोली मारकर हत्या की तो पत्नी की हथौड़े से मारकर उसको मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद उसने अपने, 03 मासूम बच्चों को एक एक कर छत से फेंका जिसके कारण तीनों की भी मौत हो गई।
परिवार को खत्म कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। इधर सूत्रों और ग्रामीणों की माने तो युवक नशेड़ी और मानसिक रोगी था। ओर उसने नशे में ही ऐसा कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में इनकी हुई मौत –
मानसिक रूप से विक्षिप्त अनुराग सिंह ने मां सावित्री देवी (62), पत्नी वीरेंद्र सिंह, पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12) बेटा अ और बेटी आरना (08) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आदविक (04) ने इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अनुराग सिंह (45) ने खुद भी आत्महत्या कर ली।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी