खंडवा: आज निगम उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में खुले में मांस मछली बेचने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की गई जिसके तहत 6 दुकानों पर 8000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। एवम 20 किलो मछली जब्त की गई
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के सख्त निर्देश हैं की खुले में मांस मछली न बेचें जाएं, इसलिए नगरीय निकायों द्वारा 1956 अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।उपायुक्त सिटोले ने सभी मांस मछली के विक्रेताओं से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
आज की कार्यवाही में उपायुक्त श्री सिटोले के अतिरिक्त प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, संदीप , राकेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।