खिरकिया: सूर्योदय स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हुआ छात्र इंदौर में मिला, परिजन लेने हरदा से हुए रवाना
खिरकिया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सूर्योदय स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र प्रफुल पिता नारायण जी आँजने , उम्र 15 साल , ग्राम – कांकरिया जिला हरदा आज स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा था। आज छात्र की इंदौर में लोकेशन मिली थी। फिलहाल माता पिता और परिवार के लोग इंदौर छात्र को लेने के लिए रवाना हो गए। इंदौर विजय नगर में छात्र मिला है
।