ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

Taliban ने भारत से कहा, शुरू करें विमान सेवा, डीजीसीए को लिखी चिट्ठी

काबुल। अफगानिस्तान पर जबरन कब्जा कर सरकार बनाने वाले तालिबान ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) को एक पत्र लिखा भारत और अफगानिस्तान के बीच विमान सेवा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। इस्लामिक अमीरात घोषित होने के बाद अफगानिस्तान की ओर से यह पहली आधिकारिक पत्र लिखा गया है। तालिबान सरकार की ओर से मिले इस पत्र के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लिए फैसले को लेकर समीक्षा की जा रही है।

15 अगस्त से बंद है विमान सेवा

- Install Android App -

गौरतलब है कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद से ही भारत ने वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया है। भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए बचाव अभियान के तहत केवल कुछ विशेष विमानों को काबुल हवाई अड्डे पर भेजने की मंजूरी दी गई थी।

तालिबान सरकार के उड्डयन मंत्री ने लिखा पत्र

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जानकारी दी गई है कि तालिबान सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री अल्हज हमीदुल्लाह अखुनजादा की ओर से यह पत्र भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को लिखा गया है। अब खुलासा हुआ है कि यह पत्र 7 सितंबर को भी भेज दिया गया था। अखुनजादा ने इस पत्र में कहा है कि हाल ही में काबुल हवाई अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा था और अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन कतर से हमारे भाइयों की तकनीकी मदद से हवाई अड्डा एक बार फिर शुरू हो चुका है और 6 सितंबर को इस संबंध में सभी हवाईअड्डा कर्मियों को NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया था। इस पत्र का उद्देश्य दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही को बहाल करना और हमारी राष्ट्रीय एयरलाइंस को अफगानिस्तान के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने में सक्षम बनाना है।