कालेज ने प्रोफेसर जूबेर को हटाया: छात्राओं से रात में फोन पर करता था गंदी बात ! अकेले में बुलाकर कापिया चेक करने के बहाने छूने की करता था कोशिश
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के एक निजी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग प्रमुख प्रोफेसर जुबेर खान पर छात्राओं अश्लील बातें करने और गलत नीयत से छूने का गम्भीर आरोप लगाए है। छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज ने तुरंत जांच शुरू की और प्रोफेसर जूबेर खान को निलंबित कर दिया।
बजरंग दल ने प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन
बजरंग दल ने शुक्रवार को कॉलेज में जमकर हंगामा किया। शिक्षक के पुतले पर पहले छात्राओं ने चप्पल से मारा। उसके बाद परिसर में पुतला जला दिया, हालांकि मामले में दल के पदाधिकारियों ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कर्रवाई है। 18 अक्टूबर को पत्रकारिता की छात्राओं ने प्रो. जुबेर खान को लेकर कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दर्ज करवाई।
छात्राओं रात में कॉल करता था प्रोफेसर
छात्राओं ने कहा कि अधिकांश समय शिक्षक रात में कॉल करते थे। अकेले में मिलने बुलाते थे। फोन पर कई बार आपत्तिजनक बातें करते थे। मना करते तो फेल करने और कम नंबर देने की धमकी तक देते थे। कुछ छात्राओं ने जुबैर पर केबिन में अकेले बुलाने की बात कहीं। वे कहते है कि कॉपियां जांचने के बाहने प्रोफेसर इधर-उधर छूते थे। सहपाठियों से बात करने पर टोकते थे।
प्रोफेसर को कॉलेज ने किया निलंबित
इस संबंध में कॉलेज को शिकायत मिलते ही जांच कमेटी बनाई। समिति सदस्यों ने अकेले में छात्राओं से गोपनीय तरह से चर्चा की। समिति ने तुरंत प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया। वहीं शिक्षक को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। शुक्रवार दोपहर पहले बजरंग दल ने कॉलेज में प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की और प्रोफेसर को नौकरी से निकालने पर जोर दिया। छात्राओं ने परिसर में शिक्षक का पुतला जलाया।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने जांच करने की बात कहीं। निदेशक डा. एस रमन अय्यर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत के बाद तुरंत शिक्षक को निलंबित कर दिया है। समिति की महिला सदस्य छात्राओं से बयान दर्ज कर ली है।