टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को नहीं आने दिया टिमरनी: नगर कांग्रेस ने लगाए आरोप
Harda टिमरनी : जिले के प्रभारी मत्री श्री विश्वास सारंग दिनाक 04/07/2025 को हरदा जिले के दौरे पर थे तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी को टिमरनी होकर हरदा जाना था किन्तु भाजपा नेताओं एवं प्रशासन ने उन्हें छिदगांव से टेमागाव रोड़ पर फोर लेन से सोडलपुर होते हुए हरदा पहुंचा दिया गया जिसकी काग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने निंदा करते हुए अपना विरोध जताया है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया की टिमरनी नगर में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते व्यापारी एवं आम नागरिक बहुत परेशान है। न तो ठेकेदार द्वारा व्यवस्थित सर्विस रोड बनाया गया है। एवं प्रशासन ने आवागमन हेतु जो वायपास रोड उपलब्ध कराया है वह भी कच्चा है ।
जिससे वाहन चालकों को एवं आम नागरिकों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहन फंस रहे हैं लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,यदि प्रभारी मंत्री जी टिमरनी से होकर जाते तो उन्हें भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता जिससे प्रशासन एव स्थानीय भाजपा नेताओं की किरकिरी होती एवं उनके विकास के दावों की पोल खुलती,इसलिए प्रशासन ने मंत्री महोदय का रास्ता ही बदल दिया। श्री जायसवाल ने आरोप लगाते हुआ बताया की जिस तरह से टिमरनी में ब्रिज निर्माण के चलते आम नागरिक परेशान है। व्यापार प्रभावित हो रहा है ओर सड़कों के खस्ता हाल है ।
जहा से पैदल चलना भी आम नागरिको को भारी पड रहा है। उस रास्ते से प्रभारी मत्री ओर भाजपा नेता गुजरते तो उन्हें आम नागरिकों का दर्द समझ में आता तथा नगर में चल रहे विकास के नाम पर नगर परिषद के भ्रष्टाचार भी देखने को मिलते वहीं प्रभारी मंत्री जी के आने की सूचना मिलते ही नगर के कई व्यापारी बंधुओं तथा कांग्रेस कार्यकताओं ने उनसे मिलकर नगर की समस्या से अवगत कराना चाहते थे परंतु भाजपा नेताओं की किरकिरी न हो इसलिए प्रभारी मंत्री कोटिमरनी मार्ग होते हुए हरदा आने की बजाय छिदगाव से मार्ग परिवर्तन कर हरदा ले गए।