हरदा। भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसील में मूंग खरीदी केन्द्रों की स्थापना रहटगांव में नगद खाद विक्रय डीएमओ के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटन की जाए। ताकि जल्द से जल्द डीएमओ वेयरहाउस बनाया जाए सोसाइटी में dap यूरिया प्रदान किया जाए एवं रहटगांव तहसील की समस्याओं के संदर्भ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान सम्भागीय सदस्य विष्णु गौर हरिओम गौर मनोज कुमार गौर आशीष पाटिल भवरसिंह राजपूत राहुल भाटी मोहन सिंह राजपूत उपस्थित रहे।