जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया, नहीं किया प्रचार प्रसार, शासन के नियमों की भी उड़ाई धज्जियां!
हरदा / जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित किया गया।
सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम के लिए जिस प्रकार प्रचार प्रसार करना चाहिए था वैसा किया नहीं गया। शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम की कार्य योजना थी उसे जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा नजर अंदाज कर इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को महज़ औपचारिकताएं कर पूरा कर दिया गया।
जानकर बताते हैं कि कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपए बजट आता है लेकिन कागजों में बिल बाउचर लगाकर लाखों के बजट की बंदर वाट सम्भव हो सकती है । सूत्र यह भी बताते है कि जजों की संख्या भी कम थी। वही लगभग ढाई सौ प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल होना था।लेकिन आंकड़ा करीब 60 के लगभग ही रहा। जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथियों को मिलाकर करीब 100 लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं जिम्मेदार जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बीते कल मीडिया को बताया कि अभी कार्यक्रम शुरू हुआ है। प्रतिभागी आ रहे हैं । लेकिन कार्यकम समाप्ति तक उपस्थिति बहुत कम रही। इस कार्यक्रम में पत्रकारों को भी आमंत्रित नहीं किया गया और किसी भी प्रकार की सूचना पत्रकारों को नहीं दी गई।
■ वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह किया। नहीं ली बैठक
इधर सूत्रों की माने तो उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा एक पखवाड़े पूर्व जिला कलेक्टर और एसपी के साथ एक विचार विमर्श बैठक करना चाहिए था । लेकिन नहीं की गई। नतीजा यह रहा कि लाखो रुपए के बजट वाले कार्यकम की रस्म अदायगी कर कार्यक्रम पूरा कर लिया गया।
■ बैनर पर नहीं लगाया माय भारत का लोगो –
बैनर पर भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण माय भारत का लोगो भी नहीं लगाया गया। जबकि इस लोगो को बैनर पर लगाना चाहिए था।
■ प्रतिभागियों के लिए भोजन चाय नाश्ता और जजों को देना होता है मानदेय –
गाइडलाइन के हिसाब से इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 150 रुपए प्लेट के हिसाब से भोजन की व्यवस्था रहती है। कार्यक्रम में 260 लोगो की उपस्थिति और 18 जजों विशेष अतिथियों को आमंत्रित करना पड़ता है। उस अनुपात में ही ये कार्यक्रम का बजट मिलता है। अब ये तो जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं कि असल मामला क्या है। आखिर क्यों इस आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और जनचर्चा चल रही है।
■ ये हुआ कार्यक्रम में –
युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवा शामिल हुए। युवा उत्सव के तहत जिला स्तर पर विज्ञान मेला एकल, समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कविता लेखन, भाषण, पेंटिंग, कहानी लेखन का आयोजन किया गया था।
■ कवरेज के बाहर मोबाइल –
इस संबंध में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी उमा पटेल से चर्चा की गई तो। उनका मोबाइल नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर था।