ब्रेकिंग
महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर सील से आदिवासियों की जमीन की बिक्री और नामांतरण मामले मे 7 लोगो पर एफ आई ... हरदा: हत्या के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को विशेष न्यायालय हरदा ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा !प्रेम ... हरदा: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, 

सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया, किसान ने जिले से राजधानी तक अधिकारियो से की शिकायत नहीं हुई सुनवाई, अब कलेक्टर को पुनः दिया स्मरण पत्र!

हरदा। जिले में विद्युत विभाग एक और विद्युत चोरी बकाया दार उपभोक्ताओं से वसूली में लगा हुआ है। इसी बीच कुछ उपभोक्ता ऐसे भी है। जिनके साथ विद्युत विभाग ने मनमर्जी से फर्जी विद्युत चोरी के केस बनाए है। पीड़ित किसानो के द्वारा की गई शिकायतो का निराकरण जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आज तक नही किया गया। ऐसा ही एक मामला सिराली तहसील के ग्राम जिनवानिया का सामने आया। जहा के जागरूक किसान गोपाल्क अशोक खोरे के खेत में विद्युत कनेक्शन लिया गया था। उसके बाद भी सिराली विद्युत विभाग के तात्कालीन अधिकारी मयंक शर्मा ने मनमर्जी से उनके ऊपर केस बनाया। पीड़ित किसान ने समस्त दस्तावेजों के साथ और सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों के साथ जिले से लेकर राजधानी तक विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित किसान ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। अब पुनः हरदा जिले के जिलाधीश महोदय को पूर्व में की गई शिकायतो की प्रतिलिपि देकर स्मरण कराया। और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन एक बड़ा सवाल की एक जागरूक किसान अशोक खोरे जब न्याय के लिए एक साल तक शिकायत करते रहे लेकिन अधिकारियो के कानो को जु तक नही रेगी। तो कई गरीब किसान छोटे दुकानदार किस प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियो की मनमानी का शिकार होते होगे। आप सहज अंदाजा लगा सकते हो।

देखे विडियो पीड़ित किसान की मुंह जुबानी

किसान नेता रामनिवास खोरे क्या बोले।

”””””’!!!!!!!”””’

जिलाधीश को की गई शिकायत आवेदन पत्र।

   प्रति,

श्रीमान जिलाधीश महोदय हरदा

जिला हरदा (म.प्र.)

विषय : म, प्र, न, क्षे, वि, वि,कंपनी हरदा के वितरक केंद्र सिराली में वर्ष 2023 में पदस्थ तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा विद्युत चोरी के झूठे प्रकरण बनाकर सामाजिक छबि धूमिल करने के संदर्भ में।

महोदय जी

 उपरोक्त विषयान्तर्गत अवगत कराया जाता है कि आवेदक अशोक खोरे पिता श्री राधेश्याम खोरे, ग्राम जिनवानियाँ, तह. सिराली, जिला हरदा का कृषक एवं निवासी हूँ। मैं विगत 25-30 वर्षों से सामाजिक सेवा, गौपालक एवं पर्यावरण हेतु पौध संरक्षण का कार्य कर रहा हूँ,।

- Install Android App -

 मेरे ग्राम जिनवानियाँ में निज निवास से 15-20 पोल की दूरी पर टांसफार्मर लगा होने से पर्याप्त बोल्टेज एवं कम्पनी द्वारा लगाई गई केवल लाईन

उचित गुणवत्ता की न होने से आये दिन फेस-2 फेस लाईन होने से घरेलु उपकरणों में हजारो रुपये प्रति माह की क्षती होती थी, उक्त संबंध में

वितरण कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीयों को भी मौखिक एवं लिखित दोनो तरह से अवगत कराया गया। परन्तु आज दिनांक तक ना तो कोई निराकरण किया गया एवं न हीं कोई जबाव दीया गया। विवश होकर मुझे दो लाख रुपये की राशि खर्च कर 5% सुपर विज़न पर निजि टांसर्फामर लगाने पर विवश होना पड़ा, तात्कालिन पदस्थ अधिकारी मयंक शर्मा द्वारा उक्त टांसर्फामर का कार्य ठेकेदार रामपावर मेनेजमेन्ट अमन टाले के द्वारा सहायक यंत्री मयंक शर्मा के मार्गदर्शन में कराया गया। जिसमें निम्नानुसार अनियमित्ता की जांच कराकर दोषी पर कार्यवाही करते हुए क्षतिपूर्ती करायी जाये।

1. सहायक यंत्री मयंक शर्मा द्वारा उपमहाप्रबंधक हरदा के कार्यआदेश पत्र क्रमांक 1539 दिनांक 24/4/23 के कार्यादेश का पालन नहीं किया गया।

2. टांसफार्मर लगाने का कार्य ठेकेदार के द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार पूर्ण न होने के बाद भी मयंक शर्मा के द्वारा ठेकेदार से साठगांठ कर उक्त टांसफार्मर की विद्युत सप्लाई चालु करादी गई, जिससे उपभोक्ता को संतुष्ट कराने के संदर्भ में कोई प्रपत्र नहीं दिया गया।

3. सहायक प्रबंधक मयंक शर्मा के द्वारा कुछ दिन बाद उसी टांसफार्मर पर मेरे पुत्र प्रेमनारायण पिता अशोक खोरे के नाम पर पूर्व से सांचालित विद्युत कनेक्शन क्रमांक 2009000843 होने के बाद भी विद्युत चोरी धारा 135 के तहत 97314/- रुपये का झुठा प्रकरण बनाया गया।

4. सर्विस क्रमांक एन 2009021084 से 7.5 हार्सपावर का परमानेन्ट कनेक्श एवं अन्य दो विद्युत कनेक्शन 30 मई 2023 मूंग सीजन के बाद वर्षा रितु के समय 24 घंटे विद्युत लाईन से चलाना बताया गया एवं विधिवत बिलिंग एवं पंचनामा बनाना बताया गया। उक्त विद्युत कनेक्शन की जांच कराई जावे।

5. उक्त शिकायत की सीएम हेल्प लाईन क्रमांक 24347151 दिनांक 19/9/2023 की गलत जानकारी देकर उपभोक्ता को अवगत कराते हुए गलत तरीके से शिकायत बंद की गई, उक्त शिकायत की एवं समाधान करने की जांच कराई जावे एवं शिकायत का झुठा निराकरण करनेवाले अधिकारी पर कार्यवाही की जावे।

6. सहायक प्रबंधक सिराली द्वारा 3 कनेक्शन 1) 7.5 एचपी, सर्विस क्रं. एन 20090210842) 5 एचपी 3) 5 एचपी तीनो पम्प कनेक्शन 24 घंटे विद्युत लाईन से चलाना बताया गया, तो तीनो पम्पो की 24 घंटे विद्युत सप्लाई की बिलिंग क्यों नहीं की गई उक्त समस्त बिन्दुओं की विभागीय वरिष्ठालय के द्वारा विगत एक वर्ष से शिकायत से अवगत कराने के बाद भी कोई संतोष जनक प्रतिउत्तर या जांच नहीं करायी गई।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त बिन्दुओं की जांच निर्धारित समय सीमा में शिकायत कर्ता के समक्ष जांच कराकर दोषी पर कार्यवाही की जावे। निश्चित समय सीमा में कार्यवाही कर संतुष्ट न कराने की स्थिति मे मुझे विवश होकर न्याय हेतु न्यायालय की शरण लेने हेतु विवश होना पड़ेगा।

निवेदक

अशोक खोरे

गोपाला गौ सेवा परिवार जिनवान्या