सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया, किसान ने जिले से राजधानी तक अधिकारियो से की शिकायत नहीं हुई सुनवाई, अब कलेक्टर को पुनः दिया स्मरण पत्र!
हरदा। जिले में विद्युत विभाग एक और विद्युत चोरी बकाया दार उपभोक्ताओं से वसूली में लगा हुआ है। इसी बीच कुछ उपभोक्ता ऐसे भी है। जिनके साथ विद्युत विभाग ने मनमर्जी से फर्जी विद्युत चोरी के केस बनाए है। पीड़ित किसानो के द्वारा की गई शिकायतो का निराकरण जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आज तक नही किया गया। ऐसा ही एक मामला सिराली तहसील के ग्राम जिनवानिया का सामने आया। जहा के जागरूक किसान गोपाल्क अशोक खोरे के खेत में विद्युत कनेक्शन लिया गया था। उसके बाद भी सिराली विद्युत विभाग के तात्कालीन अधिकारी मयंक शर्मा ने मनमर्जी से उनके ऊपर केस बनाया। पीड़ित किसान ने समस्त दस्तावेजों के साथ और सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों के साथ जिले से लेकर राजधानी तक विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित किसान ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। अब पुनः हरदा जिले के जिलाधीश महोदय को पूर्व में की गई शिकायतो की प्रतिलिपि देकर स्मरण कराया। और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन एक बड़ा सवाल की एक जागरूक किसान अशोक खोरे जब न्याय के लिए एक साल तक शिकायत करते रहे लेकिन अधिकारियो के कानो को जु तक नही रेगी। तो कई गरीब किसान छोटे दुकानदार किस प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियो की मनमानी का शिकार होते होगे। आप सहज अंदाजा लगा सकते हो।
देखे विडियो पीड़ित किसान की मुंह जुबानी
किसान नेता रामनिवास खोरे क्या बोले।
”””””’!!!!!!!”””’
जिलाधीश को की गई शिकायत आवेदन पत्र।