BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार समय- शाम 6 बजे होगा! शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि होगे उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल
हरदा। BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार
समय- शाम 6 बजे होगा! शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि होगे उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला । जानकारी देते हुए BHRC बघेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल ने नया शेड्यूल जारी किया ! उन्होंने कहा कि कैथ लैब के शुभारंभ में समय का परिवर्तन किया गया गया।
सुबह 11 की जगह शाम 6 बजे से कार्यक्रम रहेगा
________________________
BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का
शुभारंभ कार्यक्रम
दिनांक- 30 मार्च 2025, रविवार
समय- शाम 6 बजे (परिवर्तित समय)
स्थान- बघेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शिवम वाटिका, कलेक्टर ऑफिस पास, हरदा
———————————————–
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
माननीय श्री राजेन्द्र जी शुक्ल
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, मप्र शासन
———————————————–
कैथलैब संचालक- हृदय रोग की सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ शैली माहेश्वरी राठी (गोल्ड मेडलिस्ट)
निवेदक- डॉ विशाल सिंह बघेल
डायरेक्टर- बीएचआरसी ग्रुप
संपर्क- 8305002054