पेट दर्द से पीड़ित बालिका का डॉक्टरों ने किया आपरेशन! आपरेशन के बाद जो पेट से जो निकला उसे देख हुए हैरांन
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर। शहर के सवाई मान सिंह अक्सर छोटे बच्चो में हमे पेट दर्द की शिकायत ज्यादा सुनने मे आती है।
एसे ही एक 14 वर्षीय बालिका को पेट दर्द की शिकायत होने पर शहर के अस्पताल में डॉक्टरों ने पेट दर्द से पीड़ित लड़की के पेट से 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ार (बालों का गुच्छा) सर्जरी कर निकाला है।जिसे देख सभी डॉक्टर्स टीम हैरान रह गई। आपरेशन टीम का दावा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा ट्राइकोबेज़ार है।जानकारी पता लगी है।पीड़ित बालिका
आगरा के बरारा गांव की रहने वाली है।जो एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थी, जिसमें मरीज चाक, धागा, मिट्टी, लकड़ी के टुकड़े आदि निगल जाता है। यह एक ऐसी मानसिक स्थिति होती है, जिसमें इंसान न खाए जाने वाले पदार्थों को भी खा लेता है. इस स्थिति को ‘पिका’ कहा जाता है।