ब्रेकिंग
मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन Navodaya Vidyalaya Admission 2024: कक्षा 9वी और 11वी के रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, देखे पूरी खबर

इंदौर से संदलपुर तक आने वाली रेल्वे लाईन को हरदा होते हुए बैतुल तक बढ़ाया जावे हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री से की मांग 

हरदा:- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर इंदौर से संदलपुर आने वाली रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की मांग की गई है।

विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि म.प्र. के इंदौर से संदलपुर तक रेलवे लाइन डाली जा रही है, जो कि उचित है परन्तु उक्त रेलवे लाईन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाया जाता है,।

- Install Android App -

तो यात्रियों के लिए इंदौर से साउथ का सफर सीधा व आसान होगा व इंदौर से भोपाल होते हुए बैतूल जाने का सफर लगभग 400 कि.मी. है और इंदौर से हरदा होते हुए बैतूल जाने के दूरी लगभग 275 कि.मी. है। लगभग 125 कि.मी. का फायदा मिलेगा। यदि इंदौर से संदलपुर तक डाली जाने वाली रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढ़ाया जाता है।

तो, इससे रेल यात्रियों, क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. के इंदौर से संदलपुर तक डाली जा रही रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करे साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा नितिन गडकरी, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री भारत सरकार, दुर्गादास उईके केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, शंकर लालवानी सांसद इंदौर, महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद देवास, ज्ञानेश्वर पाटील सांसद खंडवा, बंटी विवेक साहू सांसद छिन्दवाड़ा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

मालूम हो कि शहर के युवा समाजसेवी शांति कुमार जैसानी के द्वारा इस इस रेल लाइन को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा था। अब विधायक के समर्थन के बाद निश्चित ही ये रेल लाइन की सौगात जिलेवासियों को मिल सकती है।