हरदा:यातायात पुलिस ने शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था की दुरस्त, दुकानदारों हाथठेले वाले व्यापारियों को भी समझाइस दी
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में एवम् श्रीमान थाना प्रभारी संदीप सुनेश के मार्गदर्शन में शहर के व्यस्ततम मुख्य क्षेत्र, घंटाघर, सरकारी अस्पताल गेट सब्जी मंडी बाज़ार, जिला पंचायत के सामने,टांक चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, चांडक चौक, लाडली होटल के सामने यातायात व्यवस्था एवम् बाजार व्यवस्था हेतु ।
एएसआई रूप सिंह, एएसआई बसंत चौधरी, प्रधान आरक्षक अमर धुर्वे, आरक्षक नीरज तिवारी द्वारा मार्ग पर पैदल मार्च कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त की गई एवम् लोगों को उनके दोपहिया, चार पहिया वाहनों को मार्ग से हटाने वा सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने हेतु समझाइश दी गई।
एवम् फुटकर फल सब्जी बेचने वालों को उनके हाथ ठैलो को सुव्यवस्थित सुरक्षित किसी अन्य स्थानों पर लगाने हेतू समझाइश दी गई इस करवाही मै ट्रैफिक परभारी संदीप सुनेश एएसआई बसंत चौधरी एएसआई रूप सिंह, प्रधान आरक्षक अमर धुर्वे, आरक्षक नीरज तिवारी की अहम भूमिका रही।