पोखरनी के बेसहारा गोवंश को सरपंच सचिव सहित ग्रामीणों ने गौशाला भिजवाया। दान स्वरूप 35 हजार की राशि भी दी।
खिरकिया। ग्राम एवं खेतों में घूम रहे सैकड़ो की संख्या में बेसहारा गोवंश को पकड़कर उन्हें एक सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए ग्राम पंचायत पोखरनी की टीम ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को ग्राम एवं आसपास के खेतों में विचर रहे आधा सैकड़ा से अधिक बेसहारा गोवंश को चारुवा स्थित गुप्तेश्वर गौशाला में भेजा गया है।
बेसहारा गोवंश के साथ ही गौशाला संचालक को ग्रामीणों द्वारा 14 हजार एवं पंचायत द्वारा 11 हजार की राशि दान स्वरूप सौंपी गई।
गौरतलब है कि बेसहारा गोवंश के सड़कों पर घूमने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं खेतों में किसानो की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
सरपंच महिपाल पटेल ने लोगों से अपील की है कि गोवंश को सड़क पर भटकने के लिए ना छोड़ें। श्री पटेल ने कहा कि ग्राम में में बेसहारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।
टीम में महिपाल पटेल (सरपंच), महेंद्र सोनी (सहायक सचिव),वेद भूषण दुबे (पूर्व अध्यक्ष गुप्तेश्वर गौशाला समिति चरवा), रघुनाथ सिंह चौहान, किशन लाल मीणा, सौरभ गिनारे, सत्यनारायण कुशमुल, अंतर सिंह निमारे, देवरापमंडराई (पूर्व सरपंच), श्री राम पटेल, मनीष बिश्नोई, सुरेंद्र पटेल, गोलू पवार, किशोर महाजन, छोटू गिनारे, गोकुल ओनकर, कान्हा चौहान आदि किसान शामिल थे