➡️ के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। बानापुरा वन परिक्षेत्र में एक टाइगर का सब मिला है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब वन विभाग को एक शेर की सूचना मिली वन विभाग की टीम पहुंची और शेर को देखकर पहले तो शुरुआत में घबरा गये, लेकिन जब बहुत देर तक शेर ने कोई हलचल नहीं की तो उन्होंने देखा कि उसकी मौत हो गई है। पूरे मामले की वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही हैं बानापुरा रेंज के बांसपानी बीट में एक टाइगर का शव मिला टाइगर का शव लगभग तीन दिन पुराना बताया गया है वन विभाग की टीम को बुधवार को देर टाइगर के शव की सूचना पर वन विभाग घटनास्थल पहुंचे।टाइगर की मौत की पुष्टि एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने की बताया कि वन विभाग के बानापुरा रेंज में टाइगर के मौत की जानकारी लगते ही।
फॉरेस्ट अफसर पर मौके पर पहुंचे हैं अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा। टाइगर की मौत शिकार से हुई या सामान्य बीमारी से, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही वन विभाग पता पाएगा बानापुरा से करीब 45 किमी दूर है बसपानी का जंगल है।वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं डीएफओ का कहना है कि बाघ को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है।