ब्रेकिंग
हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त

भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। मुंबई हमले का मास्टर माइंड तह्ब्बुर राणा को को आज भारतीय एजेंसियां अमेरिका से खींच कर भारत की धरती पर लाकर पटकने वाली हैं। उसे अमेरिका में अपनी हिरासत में लेकर भारतीय एजेंसी के अधिकारी विमान में बैठ चुके हैं।

कसाब से मिली थी जानकारी

ज्ञात हो कि 26/11 को हुए मुंबई हमले के बाद भारत के हाथ केवल अजमल कसाब नाम का एक आतंकी लगा था।

- Install Android App -

पूछताछ जिसे अपने ट्रेनर के नाम के अलावा कुछ नहीं पता था। उसकी स्थिति किराए के हत्यारे से अधिक नहीं थी। इससे ज्यादा वो नहीं जानता था। तब से अब तक लगभग 17 वर्ष से भारत के हाथ में कोई ठोस सबूत नहीं था।

तह्ब्बुर राणा मुंबई हमले का मास्टर माइंड था

अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रत्यार्पण नीति के तहत अब तहव्वुर राणा हाथ लगा है। यह वो व्यक्ति है, जिसे 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड कहा जा सकता है। डेविड हेडली का हैंडलर भी यही व्यक्ति था। मुंबई हमला कैसे होगा, कब होगा, पाकिस्तान से लेकर भारत के गद्दारों तक कौन कितनी मदद कैसे करेगा, इसका ब्लूप्रिंट इसी तहव्वुर राणा ने ही तैयार किया था। अतः अब भारत की धरती पर उसके उतरने के बाद पाकिस्तान का मुंह तो काला होगा ही होगा, साथ ही साथ अबतक राजनीति और मीडिया तथा मज़हब की बांबियों में छुपे रहे भारतीय आस्तीन के सांप भी बेनकाब होंगे। भारत की अन्तराष्ट्रीय स्तर बहुत बड़ी जीत हुई है।जिससे पड़ोसी मुल्क मे भी काफी हलचल है,और भारत विरोधी संगठनों में भी खौफ हो गया।