खंडवा: मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी , आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की लिखा तीन दिन में तेरा मर्डर तय है।, मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई !

खंडवा: खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा मंत्री विजय शाह को फिर एक बार एक शख्स ने धमकी दी। है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’ इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होने की चर्चा सामने आई है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया धमकी भरा पोस्ट,,
जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर उसका नाम मुकेश दरबार नाम की आईडी दिख रही है।। उसने अपने फेसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है। ये शख्स मंत्री को खुलेआम धमकी दे रहा है।
इधर पुलिस ने बढ़ाई मंत्री की सुरक्षा
मंत्री विजय शाह को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने 2 दिन के अंदर मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। मालूम हो कि मुकेश दरबार और मंत्री विजय शाह का पुराना विवाद चला आ रहा है।
धमकी मिलने के बाद से ही रजूर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
हरसूद में बढ़ी हलचल, समर्थकों का जमावड़ा
धमकी के बाद मंत्री विजय शाह के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर हजारों समर्थक जुट गए। हालात को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय और एडिशनल एसपी भी उनसे मिलने पहुंचे।इधर सूत्रों की माने तो आरोपी मुकेश दरबार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।