ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

टिमरनी : नगर परिषद टिमरनी द्वारा विभागीय खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार, लगभग 30 लाख की लागत से खरीदी गई जनस्वास्थ्य सामग्री में लाखो का हुआ भ्रष्टाचार

40 लाख के जीआई पाईप खरीदी मे पहले भी किया है भ्रष्टाचार जिसकी जांच जारी है।

टिमरनी : नगर परिषद टिमरनी द्वारा प्रभारी सीएमओ के माध्यम से विगत दिनो जनस्वास्थ्य विभाग मे की गई खरीदी मे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। उक्त आरोप लगाते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि अक्टूबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच मात्र ढाई माह मे नगर परिषद ने शहर मे स्वच्छता के नाम पर फिनाईल,कार्बोलिक पाउडर,फाग साल्यूशन,फेनोलिक पाउडर, क्रायसोलिक पाउडर, सहित अन्य सामग्री लगभग 30 लाख रूपये में खरीदकर नगर की जनता के खून पसीने की कमाई का दुरूपयोग किया हैं। उन्होने आरोप लगाया कि उक्त राशि मे से लगभग 70 प्रतिशत सामग्री खरीदी ही नहीं गई है सिर्फ कागजो पर ही खरीदी गई है जिसकी जांच होना अन्यंत आवश्यक हैं ।

श्री जायसवाल ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी नगर परिषद ने गत वर्ष 40 लाख रू. के जीआई पाईप खरीदे थे । जिसमे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था और वह पाईप आज भी अनुपयोगी है उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा हैं जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियो को की गई थी परन्तु सत्तापक्ष के दबाव के चलते उक्त जांच कछुऐ की चाल की तरह चल रही है। नगर परिषद ने उक्त माह मे लगभग 30 टन पाउडर खरीदा है । इनती बड़ी मात्रा मे पाउडर खरीदना अपने आप मे भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता हैं। इसी तरह नगर परिषद ने लाखों रूपये का मलेरिया ऑइल ,फाग साल्यूशन सहित अनेक सामग्री क्रय करना बताया है जो कि सिर्फ कागजो में की गई है।

खरीदी मे परिषद से नहीं हुआ कोई भी प्रस्ताव –

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने आरोप लगाया कि नगर परिषद टिमरनी ने उक्त खरीदी के लिए परिषद से कोई प्रस्ताव नहीं लिया है। प्रेसिडेंट इन काउंसिल से सिर्फ प्रस्ताव लिया है। जबकि प्रेसिटेंट इन काउसिंल को इतनी बड़ी खरीदी करने का कोई अधिकार नहीं है।

भुगतान के लिए नया लेखापाल को चार्ज दिया –

श्री जायसवाल ने बताया कि नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राजाराम सोनपुरे एवं नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज ने उक्त फर्जी भुगतान के लिए तत्कालीन समय मे पदस्थ लेखापाल केवलराम देवड़ा ने जब खरीदी के बिलो का भुगतान करने से मना कर दिया तो प्रभारी सीएमओ ने देवड़ा को हटाकर प्रीति पाल को लेखापाल का चार्ज देकर भुगतान करवाया भुगतान के बाद उसे लेखापाल के पद से हटा भी दिया गया। मुख्यमंत्री सहित वरिष्ट अधिकारियों को शिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की श्री जायसवाल ने जनस्वास्थ्य सामग्री की खरीदी मे किये गये भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं लोकायुक्त भोपाल तथा कलेक्टर हरदा को पत्र लिखकर शीध्र जांच करने तथा बड़ी मात्रा मे खरीदी गई सामग्री के स्टॉक के वेरिफिकेशन की भी मांग की है एवं दोषीयों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की गई हैं।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –

Don`t copy text!