टिमरनी: दो अलग अलग घटनाओं में दो की मौत। 35 वर्षीय युवक ने कीटनाशक पीकर किया सुसाइड, इलाज के दौरान हुई मौत , बाइक से गिरा युवक हुई मौत
हरदा। जिले के ग्राम गोंदागांव गंगेशरी निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल केवट ने मंगलवार दोपहर को अपने घर में कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनो ने बताया कि मोहनलाल की शादी छह साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पत्नी के मायके चले जाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है ।
और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
बाइक सवार की मौत, सामने आया था जानवर।
खिरकिया के ग्राम मोरगढ़ी में संजय फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक जानवर आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है।
छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश गोंड ने बताया कि मृतक की पहचान खारी टिमरनी गांव के रहने वाले साहिल (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार सुबह डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।