मकड़ाई समाचार टिमरनी। वार्ड क्रं.2 इंदिरा कालोनी टिमरनी मे रहने वाले हरिप्रसाद डोंगरे का विगत दिनो आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई, मृतक की पत्नि के अलावा पांच पुत्रीया है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस परिवार टिमरनी ने मृतक की पुत्री को 11000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, पूर्व पार्षद रमेश तिवारी, राजेन्द्र नागरे, शहजाद खान, युसुफ गोरी, कांग्रेस नेता दिनेश तिवारी, ओम मिश्रा, दीपक जैन, लालू शुक्ला, मनवीर रघुवंशी, इसराईल खान सहित अनेक कांग्रेसजनो ने मृतक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को आगे भी मदद का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि मृतक हरिप्रसाद घर मे अकेला ही कमाने वाला था। मृत्यु उपरांत मिलने वाली अन्त्योष्ठि सहायता राशि जो कि परिवार को नगर परिषद द्वारा तुरन्त प्रदान करनी थी। वह भी नही दी गई। जिससे परिवार को काफी परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने शासन से परिवार को नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि शीध्र प्रदान करने की मांग की है।
ब्रेकिंग