मकड़ाई समाचार टिमरनी। भायली अाैर टिमरनी के बीच रहने वाले 50 वर्षीय किसान मथुराप्रसाद पिता भागीरथ पाटिल की सांप के डंसने से माैत हाे गई। वह खेत में सोमवार दोपहर में मूंग फसल में पानी दे रहे थे। इसी दौरान उनके बाएं पैर की अंगुली में सांप ने डंस लिया। परिजनों ने तत्काल हरदा अस्पताल लेकर पहंुचे, जहां से डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया गया। उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। उनके शव का पाेस्टमार्ट सामुदायिक स्वास्थ्य टिमरनी में डाॅ. उमेश खातरकर ने किया। इसके बाद शव परिजनों को साैंप दिया।
ब्रेकिंग