ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे प्रेमी की मौत के बाद उसके दोस्त ने प्रेमिका का किया शोषण! फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर कि... हरदा: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने किया योग हरदा जिले में “संविधान संवाद यात्रा” का आयोजन 22 से 25 जून तक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सुखरास में PWD विभाग ने एक किलोमीटर सड़क नहीं बनाई !  बारिश क... हरदा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!  मूंग पंजीयन: आसमान से गिरे खजूर में अटके  गिरदावरी नहीं होने से अटका मूंग पंजीयन!  गुर्जर समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,भगवान देव नारायण और माता फ्ना धाय के नाम पर चौराहों का नामकरण ... भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ लोकार्पण, धूमधाम से वेदी पर विराजमान हुए भगवान पारसनाथ जी सिवनीमालवा: SDM से न्यायालय ने अवमानना के लिए मांगा स्पष्टीकरण ! एसडीएम सरोज परिहार पर न्यायालय के अ...

Today Gold Silver Price : सोने के भाव में आई तेजी एक माह में आश्चर्यजनक कीमत बढ़ी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। जैसे जैसे शादी ब्याह के सीजन आ रहे है वैसे ही सोने के भाव में अब तेजी आने लगी है। ज्ञात हो कि 7 मार्च को सोने का औसतन रेट 65000 रुपये के करीब था| आज 21 मार्च को सोने का भाव 67000रुपये हो गया है। अभी कुछ दिनों यह रेट और बढ़ सकते है। वहीं 11 से 19 मार्च तक भी सोने के भाव में कम ज्यादा होकर 65500 तक बना हुआ था फिर अचानक तेजी आई और आज 67000 के पास पहुंच चुका है। 24 कैरेट गोल्ड कीमत 6697 प्रति ग्राम है। 22 कैरेट की कीमत 6134रुपये प्रतिग्राम है।

- Install Android App -

आज चांदी के भाव 78500रुपये प्रति किलों  है
हम चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 16 मार्च को चांदी प्रति तौला 773 रुपये थी आज उसकी कीमत बढ़कर 785 रुपये प्रति तौला हो गई। चांदी की कीमत में अब लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है। आज चांदी की कीमत 78500रुपये प्रति किलों हो गई है।