हरदा। जिले में आयुष विभाग में पदस्थ एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार आयुष विभाग के क्लर्क ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्लर्क ने अपनी पत्नी और बेटी को सब्जी लेने के लिए बाजार भेजा। इस दौरान उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक सागर जिले का रहने वाला था।
मृतक युवक का नाम राहुल साहू सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।