Today news harda: रेवा शक्ति अभियान’ का शुभारंभ आज होगा! रेवा मित्रों व डॉटर्स क्लब के सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित
हरदा / जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन के नवाचार के रूप में ‘रेवा शक्ति अभियान’ 24 जनवरी को प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ बेटी वाले परिवारों को शामिल करते हुए ‘हरदा डॉटर्स क्लब’ का गठन किया गया है। इसमें अभी तक 1287 परिवार अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इन सभी परिवारों को ‘कीर्ति कार्ड’ प्रदान किए जाएंगे । कीर्ति कार्ड धारक परिवारों को इस कार्ड के आधार पर निजी अस्पतालों, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट बसों, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा किराने की दुकानों, पर्यटन स्थलों पर डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में डॉटर्स क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवा शक्ति अभियान में मदद करने वाली संस्थाओं के संचालको को ‘रेवा मित्र’ कार्ड प्रदान किए जाएंगे, और रेवा मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।