बजट 2025 में नए टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। आज बहुप्रतिक्षित बजट पेश किया गया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वां बजट देश के सामने पेश कर रही हैं। उन्होने आयकर को लेकर बड़ा एलान कर बताया कि सरकार अलग से अगले हफ्ते नया आयकर बिल पेश करेगी।
मध्यम वर्ग को आयकर से मिली बड़ी राहत
मोदी ने सरकार ने मध्मवर्गीय परिवारों की सुन ली है। वित्त मंत्री ने टैक्स पर राहत देते हुए बड़ा एलान किया है। अब से 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस एलान के बाद संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे। खुद पीएम मोदी भी इस एलान का समर्थन करते हुए मेज थपथपाते नजर आए।
न्यू टैक्स स्लेब
आय की सीमा और उस पर लगने वाले आयकर की दर
0 से 12 लाख – 0% टैक्स
12 से 15 लाख -15% टैक्स
15 से 20 लाख -20% टैक्स
20 से 25 लाख -25% टैक्स
25 से अधिक – 30% टैक्स
वर्ष 2024 में भी वित्त मंत्री ने टैक्स पर दी थी राहत
मध्यम वर्गीय परिवारों को वित्त मंत्री से आश लगाए बैठे हैं कि वह टैक्स में कुछ राहत देंगी। आपको बता दें कि 2024 में उन्होंने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया था।इसमें टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दिया गया था। यह केवल न्यू टैक्स रिजीम के आयकरदाताओं के लिए था। ओल्ड टैक्स रिजीम के लिए स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ