हरदा: रविवार को सिराली थाना क्षेत्र के खुदिया और सोनपुरा के बीच दो बाइक की जोरदार भिडंत हो गई। इसमें दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक मोटरसाइकिल चालक के साथ पीछे बैठी उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सिराली प्राथमिक उपचार के बाद हरदा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया ।
सिराली पुलिस के अनुसार सोनपुरा निवासी रामसिंह कोरकू उम्र लगभग 29 वर्ष जिजगांव से अपने घर आया हुआ था। उसने और उसके जीजा ने जिजगांव में पानी का ठेका ले रखा था। रविवार शाम को वह बेटी मोनिका 8 साल के साथ बाइक से जीजा को लेने के लिए सिराली जा रहा था। इसी दौरान खुदिया और सोनपुरा के बीच सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
इससे दोनों की बाइक उछलकर सड़क के दोनों किनारों पर जा गिरी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे चालक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मोनिका के सिर, पैर में चोट आई है। तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोनिका का इलाज जारी है। मृतक पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। आज सोमवार सुबह दोनों का पीएम होगा
।