ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

Ujjain News : महाकाल सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने वाले युवक का प्रशासन नेे मकान तोड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24उज्जैन |सावन के दूसरे साेमवार पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर छत पर खड़े एक युवक व दो नाबालिगों ने थूका था। बुधवार को नगर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम ने आरोपित युवक के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया। कार्रवाई के पहले डीजे व ढोल भी बजाए गए। आरोपित युवक को मंगलवार को जेल तथा नाबालिगों को बाल संरक्षणगृह भेजा जा चुका है। कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया था। हालांकि पुलिस ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया।

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम साढ़े छह बजे टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर अदनान नामक युवक उसका नाबालिग भाई व एक अन्य नाबालिग खड़े हुए थे।

सवारी गुजरने के दौरान तीनों ने नीचे खड़े भक्तों पर थूका था। नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो गया। इसके बाद शिकायत थाने पहुंची। पुलिस ने अदनान व दोनों नाबालिगों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। सावन लोट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 295 ए , 153 ए , 505 , 296 के तहत केस दर्ज हुआ था।

- Install Android App -

नगर निगम की टीम  भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई

बुधवार सुबह पुलिस व नगर निगम की टीम आरोपित अदनान का टंकी चौक स्थित तीन मंजिला मकान तोड़ने के लिए पहुंची। निगम कर्मचारियों ने पहले घर से सामान बाहर निकाला और फिर उसके बाद बुलडोजर की मदद से मकान का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। इसस दौरान एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी ओपी मिश्रा, डीएसपी एचएन बाथम, खाराकुआं टीआइ राजवीरसिंह, जीवाजीगंज टीआइ गगन बादल, चिंतामन टीआइ जीवन भिंडोरे सहित अन्य अधिकारी व भारी पुलिस बल तैनात था।

25 साल पुराना मकान,चिह्नित अवैध हिस्सा तोड़ा

तोड़ा गया मकान करीब 25 साल से अधिक पुराना था। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि घटना के बाद नगर निगम ने नोटिस देकर मकान के दस्तावेज बुुलाए थे। जांच में पाया गया कि मकान का अगला हिस्सा अवैध है और अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इसलिए पुलिस, राजस्व और नगर निगम की टीम ने इसे तोड़ा है। भूरिया ने बताया कि कार्रवाई से पहले डीजे के माध्यम से मुनादी भी कराई गई थी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जल्द पूरी कर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। वीडियो फुटेज और अन्य सबूत चालान में शामिल रहेंगे।v