ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Up: बहु सास से कर बैठी एकतरफा प्यार, ब्लू फिल्म दिखाकर बहू सास को शारीरिक संबंध बनाने बना रही दबाव, सास ने थाने में की शिकायत

यूपी के बुलंदशहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शीर्षक पढ़कर आप हैरान हो गए होगे। की ये क्या हो गया। लेकिन ये सच है। ऐसा ही कुछ हुआ। बुलंद शहर में जहा एक बहू को अपनी ही सास से प्यार हो गया है। सास के प्यार में बहू इतनी पागल है कि वह अपने जीवन साथी अपने पति से अब तलाक मांग रही है।

सासू के प्यार में बहु रिश्ते नाते मर्यादा सब भूल गई। वो सास को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती है। सास को ब्लू फिल्म दिखाती है। बहू की हरकतों से तंग होकर अब बाद सास ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सास ने आरोप लगाया कि बहू ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। मुझे धमकी देती है कि मैं तुम्हें बेहोशी की दवा देकर ऐसा कुछ कर दूंगी कि कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बचोगी।

सास ने थाने में शिकायती आवेदन में बताया की…

स्याना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। सास ने बताया कि 2 साल पहले हमने अपने इकलौते बेटे की शादी करवाई थी। बहू ने घर में आते ही यह कहना शुरू कर दिया कि वह मुझसे प्यार करती है। मेरी शादी सास के साथ होनी चाहिए थी। सास ने कहा, ‘बहू कहती है कि जब पहली बार उसने मुझे देखा, तभी से वो अपना दिल मुझे दे बैठी थी। उस दिन से ही उसने मेरे साथ रहने का फैसला कर लिया था। मेरे बेटे से शादी, तो सिर्फ एक बहाना था। असल में तो उसे मेरे साथ ही जिंदगी बितानी थी।’ सास ने कहा कि बहु के मायके वालों से भी बोला। लेकिन वो अब 20 लाख रुपए की मांग कर रहे है। फिलहाल सास बहू से परेशान है की क्या करू।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –