UP: आस्था या अंधविश्वास केंसर पीड़ित सात साल के मासूम की तंत्र विद्या के चक्कर में उसकी मोसी ने जान ले ली। घटना गंगा नदी की है। जहा
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर एक मां ही अपने बच्चे की हत्यारिन बन गई है।
इस खबर को सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक तांत्रिक के चक्कर में पड़कर एक मां ने गंगा में डुबोकर अपने बच्चे को ही मार डाला। किसी तांत्रिक ने कहा था हरिद्वार में गंगा की लहरों में बच्चे को डुबकी लगवाने से बच्चे का ब्लड कैंसर ठीक हो जाएगा। मां ने तांत्रिक की बात सुनी और भरोसा किया।
“अंधविश्वास के शिकार, ये मानसिक बीमार”
ब्लड कैंसर से जूझ रहे सात साल के रवि को उसकी मौसी सुधा ने चमत्कार की आस में करीब पांच मिनट तक गंगा में डुबकियां लगावा दीं। बुधवार दोपहर हरकी पैड़ी पर हुई इस घटना को देख कुछ लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।… pic.twitter.com/yISirinJme
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) January 24, 2024
और हरिद्वार लेकर हरकी पेड़ी घाट पहुंचे। जहा दस मिनिट तक बच्चे को बार बार पानी में डुबकी लगवाई। जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर से अफरा तफरी मच गई। भीड़ को देखते ही मां जोर-जोर से पागलों की तरह हंसने लगी। इसी दौरान कुछ लोगो ने तीनो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।