मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र.: शनिवार की देर रात को श्रद्धालुओ से भरी बस पर गिट्टी से भरे डंपर के पलटने हादसा हो गया। बताया जा रहा हैं कि श्रद्धालुओ की बस सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही थी। शनिवार की रात को बस खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर एक ढाबे पर श्रद्धालुओ के चाय नाश्ते के लिए रुकी थी। तभी गिट्टी से भरे अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से पहले बस में टक्कर मारी और फिर उसी पर पलट गया। बस के अंदर यात्रियों की चीख.पुकार मच गई।
हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत –
मौके पर उपस्थित लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में बुरी तरह फंसे श्रद्धालुओ को करीब 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार सीतापुर जिले के सिधौली इलाके के बड़ाजेठा गांव के श्रद्धालु शनिवार की रात मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी एक प्राइवेट बस में सवार थे। इसी दौरान शाहजहांपुर के खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर बस एक ढाबे पर रुकी श्रद्धालुओं को यहां खाना खाना था। कुछ लोग बस से उतर कर ढाबे पर पहुंच चुके थे। जबकि कुछ श्रद्धालु बस में बैठे थे। इसी दौरान बीच रात 11.20 बजे के आसपास गिट्टी से लदे एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दीं ट्रक बस के ऊपर ही पलट गया हादसे के बाद चीख-पुकार मच र्गई।
NSDL New Pan Portal: अब घर बैठे मात्र 2 घंटे बन जायेगा पैन कार्ड, शुरू हुआ नया पोर्टल