हरदा / जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल व कॉलेजों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परम्पराओं, योग आदि पर व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।
ब्रेकिंग