ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

MP News: कपड़े की दुकान में आग लगने से कार सहित 2 बाईक हुई खाक, दुकान मालिक ऊपर सोता रहा, नीचे लग गई आग

व्यापारी बेखबर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था और नीचे कपड़ा दुकान में आग लगी थी। आस पास के लोगो ने जगाया और व्यापारी के परिवार को बमुश्किल सुरक्षित निकाला। इस आगजनी की घटना मे करीब 10लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट और गैस सिलेंडर बताया जा रहा है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदिशा।जिले के थाना क्षेत्र करारिया ग्राम कागपुर में मुख्य मार्ग से लगी एक कपड़े की दुकान में आग लगी। वही दुकान के बाहर खड़ी मारुति वैन एवं दो बाइक दुकान का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना में पीड़ित व्यापारी विनोद जैन ने बताया कि उनके रहवासी मकान में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है और परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। सोमवार की दोपहर को परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो रहे थे और नीचे की दुकान का शटर लगा हुआ था।
लोगो के शोरगुल से खुली नींद
अचानक लोगो की शोर सुनाई दिया कि आग लगी जब नीचे देखा तो आग लगी हुई थी। उपरी मंजिल पर चार लोग फंसे हुए थे ग्रामीणों ने सीढ़ियों की मदद से हमें नीचे उतारा और जान बचाई।

आगजनी में 10 लाख का नुकसान

- Install Android App -

आगजनी की सुचना पर विदिशा और गंजबसौदा से दो फायर बिग्रेड आई जिन्होने आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में घर के सामने खड़ी मारुति वैन और दो बाइक भी चपेट में आ गई। दुकान का फर्नीचर सामान आदि जल गया करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।

गैस सिलेंडर या शार्ट सर्किट हो सकता है

व्यापारी विनोद ने बताया कि सोमवार की सुबह घर की रसोई के लिए गैस सिलेंडर आया था। जिसे बिजली मीटर के पास नीचे रख दिया था। यही पर 2 बाईक और गैस किट से चलने वाली मारुति वैन भी खड़ी थी। शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली होगी। यह आग धीरे धीरे बढ़ गई उनका कहना था कि इस आग ने कार और दुकान को चपेट में ले किया। इस दौरान जोरदार ग्रामीण कहते है गैस भरते समय हुआ हादसा

ग्रामीणों का कहना है कि मारुति कार के सिलिंडर में घरेलू गैस सिलिंडर से गैस भरते समय यह हादसा हुआ। करारिया थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर का कहना है कि यह तथ्य उनकी जानकारी में भी आया है। आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।