MP News: कपड़े की दुकान में आग लगने से कार सहित 2 बाईक हुई खाक, दुकान मालिक ऊपर सोता रहा, नीचे लग गई आग
व्यापारी बेखबर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था और नीचे कपड़ा दुकान में आग लगी थी। आस पास के लोगो ने जगाया और व्यापारी के परिवार को बमुश्किल सुरक्षित निकाला। इस आगजनी की घटना मे करीब 10लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट और गैस सिलेंडर बताया जा रहा है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदिशा।जिले के थाना क्षेत्र करारिया ग्राम कागपुर में मुख्य मार्ग से लगी एक कपड़े की दुकान में आग लगी। वही दुकान के बाहर खड़ी मारुति वैन एवं दो बाइक दुकान का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना में पीड़ित व्यापारी विनोद जैन ने बताया कि उनके रहवासी मकान में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है और परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। सोमवार की दोपहर को परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो रहे थे और नीचे की दुकान का शटर लगा हुआ था।
लोगो के शोरगुल से खुली नींद
अचानक लोगो की शोर सुनाई दिया कि आग लगी जब नीचे देखा तो आग लगी हुई थी। उपरी मंजिल पर चार लोग फंसे हुए थे ग्रामीणों ने सीढ़ियों की मदद से हमें नीचे उतारा और जान बचाई।
आगजनी में 10 लाख का नुकसान
आगजनी की सुचना पर विदिशा और गंजबसौदा से दो फायर बिग्रेड आई जिन्होने आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में घर के सामने खड़ी मारुति वैन और दो बाइक भी चपेट में आ गई। दुकान का फर्नीचर सामान आदि जल गया करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।
गैस सिलेंडर या शार्ट सर्किट हो सकता है
व्यापारी विनोद ने बताया कि सोमवार की सुबह घर की रसोई के लिए गैस सिलेंडर आया था। जिसे बिजली मीटर के पास नीचे रख दिया था। यही पर 2 बाईक और गैस किट से चलने वाली मारुति वैन भी खड़ी थी। शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली होगी। यह आग धीरे धीरे बढ़ गई उनका कहना था कि इस आग ने कार और दुकान को चपेट में ले किया। इस दौरान जोरदार ग्रामीण कहते है गैस भरते समय हुआ हादसा