हरदा: शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा! खिरकिया विकासखण्ड में शिविर आयोजन का कार्यक्रम जारी
हरदा। ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ आगामी 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सम्पर्क दल 11 से 17 दिसम्बर तक घर-घर जाकर अपने क्षेत्र के परिवारों से सम्पर्क करेंगे और उनसे आवेदन प्राप्त करेंगे तथा प्राप्त आवेदनों में से योजना की पात्रता अनुसार हितग्राही चिन्हित कर उन्हें 18 दिसम्बर से गांव-गांव में शिविर आयोजित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि जिले के 220 ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र के कुल 80 वार्डों में शिविर आयोजित होंगे। इनके लिये शिविर प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने बताया कि शिविर दो चरणों में आयोजित होंगे। पहले चरण में सभी 220 ग्राम पंचायतों व 80 वार्डों में 18 दिसम्बर से 2 जनवरी के बीच तथा द्वितीय चरण में 6 से 25 जनवरी के बीच ये शिविर आयोजित होंगे। इनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम बाबड़िया, बमनगांव, अमरखाल, बड़ियाकला, भगवानपुरा और आमासेल में पहला शिविर 18 दिसंबर को और दूसरा शिविर 6 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। इसी तरह चारवा, चौकड़ी, बाबड़िया नवीन, बड़नगर, भंवरदीमाल और दीपगांवकला में पहला शिविर 19 दिसंबर को और दूसरा शिविर 7 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम डेडगांवमाल, धनकार, बारंगा, चिकलपाट और हसनपुरा रैयत में पहला शिविर 20 दिसंबर को और दूसरा शिविर 8 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम जयमलपुरा, कुड़ावा, गोमगांव, बारंगी, छुरीखाल और जिनवानिया में पहला शिविर 21 दिसंबर को और दूसरा शिविर 9 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम जामूखो व जामन्याखुर्द में पहला शिविर 22 दिसंबर को और दूसरा शिविर 10 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम जूनापानी भंवरदी, ढोलगांवकला, कड़ोला उबारी व लोनी में पहला शिविर 23 दिसंबर को और दूसरा शिविर 10 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम जूनापानी मकड़ाई व जटपुरामाल में पहला शिविर 23 दिसंबर को और दूसरा शिविर 13 जनवरी 2025 को आयोजित होगा।
इसके अलावा ग्राम कालधड़, मुहालकला, कालकुण्ड, लोलांगरा में पहला शिविर 24 दिसंबर को और दूसरा शिविर 13 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम खुदिया व खेड़ीमाल में पहला शिविर 24 दिसंबर को और दूसरा शिविर 15 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम कानपुरा, नगावामाल, नहालीकला व काल्याखेड़ी में पहला शिविर 26 दिसंबर को और दूसरा शिविर 15 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम महेन्द्रगांव व कुकड़ापानी में पहला शिविर 26 दिसंबर को और दूसरा शिविर 16 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम पड़वा, नीमसराय, खमलाय, सरसूद में पहला शिविर 27 दिसंबर को और दूसरा शिविर 16 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम मकड़ाई व मोरगढ़ी में पहला शिविर 27 दिसंबर को और दूसरा शिविर 17 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम प्रतापपुरा, पहटकला, मांदला, सोमगांवकला में पहला शिविर 28 दिसंबर को और दूसरा शिविर 17 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम मरदानपुर व मुक्तापुर में पहला शिविर 28 दिसंबर को और दूसरा शिविर 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगा।
इसी तरह ग्राम पिपल्याभारत में पहला शिविर 29 दिसंबर को और दूसरा शिविर 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम पटाल्दा और रामटेक रैयत में पहला शिविर 29 दिसंबर को और दूसरा शिविर 21 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम टेमलाबाड़ी माल व नीमखेड़ा माल में पहला शिविर 30 दिसंबर को और दूसरा शिविर 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम पाहनपाट में पहला शिविर 30 दिसंबर को और दूसरा शिविर 21 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम पिपल्या खुदिया व सांगवामाल में पहला शिविर 30 दिसंबर को और दूसरा शिविर 22 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम सकतपुर में पहला शिविर 31 दिसंबर को और दूसरा शिविर 21 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम पोखरनी में पहला शिविर 31 दिसंबर को और दूसरा शिविर 22 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम रहटाकला व सांवलखेड़ा में पहला शिविर 31 दिसंबर को और दूसरा शिविर 23 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम सारंगपुर में पहला शिविर 1 जनवरी को और दूसरा शिविर 23 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। ग्राम सांवरी में पहला शिविर 1 जनवरी को और दूसरा शिविर 24 जनवरी 2025 को आयोजित होगा।