ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Weathar Update: मौसम ने बदले तेवर छिंदवाड़ा, बैतूल सहित म.प्र. के शहरों में हुई वर्षा गिरे ओले

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : रविवार सोमवार को म.प्र. के कई जिलो में मौसम में खासा परिवर्तन हुआ। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा के साथ सोमवार की रात को वर्षा हुई । इस वजह से पूरे प्रदेश में सोमवार से आज भी बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर रुक.रुक कर वर्षा भी हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छिंदवाड़ा में 34.2, खंडवा में 20, बैतूल में 11, शिवपुरी में 2.1,पचमढ़ी में 1,02ए सिवनी में 0,6 मिलीमीटर वर्षा हुई। निवाड़ी में ओलावृष्टि भी हुई।

आज भी बारिश होने की संभावना –

मंगलवार-बुधवार को इंदौर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज.चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में हवाओं का रुख में नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है। मंगलवार.बुधवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं.कहीं गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इस दौरान सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो दिन तक बना रह सकता है।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –