Weather Alert News : उत्तर भारत से अब बारिश की विदाई हो चुकी है, जहां तापमान में गिरावट जारी है. लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण लोग ठंड से कांपने लगे हैं.
Weather Alert News
एक तरफ उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत में बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन भर धूप खिली रही, जिससे दोपहर में तापमान काफी बढ़ गया.
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मौसम का मिजाज नरम होता गया। उत्तर प्रदेश में भी दिन भर धूप खिली रही, जिससे दोपहर में खेतों में काम करने वाले लोगों को खूब पसीना आया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक (IMD) ने देश के सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कर्नाटक और केरल समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है.
अगले 24 घंटों में केरल और तमिलनाडु समेत कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं आंधी-तूफान से सावधान रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 29 और 30 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका है.
तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल, माहे में 30 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा यहां बिजली गिरने की भी आशंका है।
यहां जानें दिल्ली और यूपी का मौसम
आईएमडी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही दिन में तेज धूप निकलने की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तराखंड के कई हिस्सों में तापमान गिर सकता है.