म.प्र. मे अभी समान्य बारिश खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, सीहोर, विदिशा, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर और इंदौर में हुई है अब आने वाले 2-3 दिनो मे गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : प्रदेश में सामान्य बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है की आगामी दिनो में मध्यम वर्षा होगी रही हैं। अभी मौसम मे कोई सम्भावना नज़र नही आ रही की लगातार और तेज बारिश हो।
प्रदेश के इन जिलों में बारिश –
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा सिवनी में 61.6 मिमी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त सतना में 44.4 मिमी, खजुराहो में 40.6 मिमी, नर्मदापुरम में 25.7 मिमी, गुना में 21.8 मिमी, ग्वालियर में 20.8 मिमी तो उमरिया में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
अभी तो मध्यम बारिश होगी –
वर्षा का क्रम सोमवार दिन में भी जारी रहा और सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बैतूल में 42, खजुराहो में 29, मंडला में 22, उज्जैन में 13 तो भोपाल में आठ मिमी वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग ने खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, सीहोर, विदिशा, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर और इंदौर में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में अगले कुछ दिन मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ वर्षा होती रहेगी।
Gold Rate 09 July 2024 Mp: सोने के भाव हुए कम, खरीदने का आया समय, देखे आज के भाव