ब्रेकिंग
Harda Big news: हरदा नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया राजधानी भोपाल में हुईं सम्मानित, देखे खबर किस ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे MP BIG NEWS: नेहरू पार्क अस्पताल रोड के पास खड़े पत्रकार को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने आकर गोली मारक... हरदा : समिति सदस्यों ने पौधरोपण के साथ उत्सव की तैयारी शुरू की खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभ... देवास खातेगांव: एक साथ उठी 6 अर्थियां, पूरा गांव हुआ गमगीन, नहीं रुक रहे थे आंखों के आंसू, हंडिया : दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन! अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का हुआ अस्थाई कुंड में... हरदा : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी, हितग्राही बोले आज आशि... हरदा न्यूज़ : नगर सुरक्षा समिति के जाबाज कर्मठ सदस्यो की गणेश विसर्जन में ड्यूटी लगाई राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने सिटी कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन, FIR...

Widow Pension Scheme का लाभ उठा रही महिलाओं के लिए बड़ी अपडेट, जानकर खुश हो जाएंगे

Widow Pension Scheme : सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम्स को चलाया जा रहा है। जिसके द्वारा महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने का प्रयास कियाजा रहा है। इसी में सरकार की एक स्कीम लोगों के दिलों में राज कर रही है। जिसकी सहायता से देश की गरीब और पिछड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

Widow Pension Scheme

आपको बता दें सरकार विधवां पेंशन स्कीम की मदद से कमजोर और गरीब महिलाओं की मदद कर रही है। इसके तहत सरकार महिलाओं को मासिक पेंशन का लाभ देती है। वहीं जिन महिलाओं के पति की मौत हो गई है उनको भी मासिक रुप से पेंशन की राशि दी जा रही है। इस योजना का लाभ 18 साल से 65 साल की आयु की महिलाएं आसानी से उठा सकती हैं।

विधवां पेंशन योजना देश के काफी सारे राज्यों में चलाई जा रही है। जिसके द्वारा जरुरतमंद विधवां महिलाओं को एक निश्चित रकम दी जाती है। सभी राज्यों में विधवां पेंशन की राशि अलग-अलग होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित सरकार के द्वारा पेंशन की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद महिलाओं को काफी तगड़ा लाभ मिलेगा। ये लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगी। बहराल इस बारे में कोई स्पष्ट रुप से जानकारी नहीं मिल पाई है।

- Install Android App -

योजना के तहत मिलेंगे कितने रुपये

वहीं सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से विधवां पेंशन स्कीम की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मंथली कर दिया गया है। इससे जिलें के 1 लाख विधवां लाभार्थिों के खात में तिमाही 4500 रुपये की पेंशन का लाभ होगा। इसमें 11 हजार दिव्यांग, 72 हजार वृद्धा भी शामिल है।

विधवां पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करेंं?

  • इसके लिए सबसे पहले विधवां पेंसन स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लाई नॉउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • विधवां पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको एक नया फॉर्म चुनना होगा।
  • जरुरी दस्तावेजों की डिटेल से साथ में स्कैन की गई दस्तावेजों की कॉपी को भी अपलोड करना है।
  • आखिर में आपका अप्लीकेशन कंप्लीट हो जाएगा।