नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर युवा कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुडिया के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ता पहुंचेंगे भोपाल!
अनिल उपाध्याय खातेगांव
शुक्रवार को मप्र युवक कांग्रेस के आव्हान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से सैकड़ो की संख्या में युवक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने भोपाल पहुंचेंगे
देवास जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजवीर कुडिया के नेतृत्व में देवास जिले की खातेगाँव , बागली , हाटपिपलिया ,कन्नौद सोनकच्छ से बड़ी तादाद में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल कुच करेंगे कुड़िया ने बताया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। ना तो उन्हें नौकरियां मिल रही है और ना ही स्वरोजगार। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में इतनी गड़बड़ियां हुई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होने कहा की नर्सिंग घोटाले को लेकर कब जाँच होगी 2.5 लाख नोकरियों को लेकर 1.5 करोड़ महिला आवास को लेकर
किसानों की एम एस पी की गारंटी कब तय होगी इन सभी मुद्दे को लेकर 30 अगस्त, शुक्रवार को प्रात 10:30 बजे रंगमहल चौराहा ज़ीटीवी कॉम्प्लेक्स भोपाल मे इन सभी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।कुडिया ने युवा कांग्रेस देवास एवं युवा कांग्रेस के सभी साथियों से निवेदन किया है कि इस होने वाले घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे ।