आप पार्टी के आनंद जाट ने दी कलेक्टर हरदा को चेतावनी ! – कलेक्टर हरदा ने कहा आरोप लगाना उनका स्वभाव है !
प्रदेश संवाददाता
भोपाल/हरदा । आम आदमी पार्टी के आनंद जाट ने फेसबुक पोस्ट पर कलेक्टर हरदा से मुलाकात करने संबंधी पोस्ट लिखते हुए सबसे पहले उन्हें नर्मदा में खनन रोकने पर बधाई दी फिर पुनः खनन होने व दुबारा पोकलैंड मशीन चलने पर उनके केरियर पर पोकलैंड चलाने की बाकायदा चेतावनी तक दे डाली । बाद में इस पोस्ट को फेसबुक यूजर द्वारा एडिट करके चेतावनी शब्द को हटा दिया गया । आनंद जाट द्वारा कलेक्टर हरदा को लेकर कई अन्य बातें भी लिखी गईं और एक वीडियो भी पोस्ट किया।
इधर मकड़ाई एक्सप्रेस ने जब कलेक्टर ऋषि गर्ग को उनके विरुद्ध फेसबुक पोस्ट व वीडियो के बारे प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने आरोप लगाने को उनकी प्रवृत्ति बताकर उनकी बात पर सफाई देने और प्रतिक्रिया देने को सिरे से खारिज़ कर दिया ।
क्या है आनंद जाट की फेसबुक का एडिटेड पोस्ट –
“अभी अभी सूचना मिली है कि जिला कलेक्टर साहब ने छीपानेर में खनन माफियाओं पर कार्यवाही की है। सारे माफिया सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। कार्यवाही के लिए ऋषि गर्गजी का धन्यवाद 🙏🏻 आपने मुझे “आपको बड़ा भाई मानता हूं” यह कहा उसके लिए भी धन्यवाद 🙏🏻
लेकिन दुबारा पोकलैंड चली तो अगला वीडियो आपका होगा कलेक्टर साहब। और फाइल तैयार हो रही है कार्मिक प्रशासन विभाग, नईदिल्ली भेजने के लिए….”
पूर्व में आनंद जाट ने यह लिखा था फेसबुक पोस्ट में , जिसे कुछ घण्टे बाद बाकायदा एडिट किया गया था। (देखें स्क्रीनशॉट)
“अभी अभी सूचना मिली है कि जिला कलेक्टर साहब ने छीपानेर में खनन माफियाओं पर कार्यवाही की है। सारे माफिया भाग खड़े हुए। कार्यवाही के लिए ऋषि गर्गजी का धन्यवाद लेकिन हम जानते हैं कि वे माफिया दुबारा आएंगे। इसलिए मैं कलेक्टर साहब को साफ चेतावनी दे रहा हूं कि अब वहां पोकलैंड चली तो आपके करियर पर भी पोकलैंड चलेगी। मैं आपकी पूरी फाइल सबूत के साथ तैयार कर रहा हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत आने वाले कार्मिक प्रशासन विभाग जहां से सारे IAS अधिकारियों का नियंत्रण होता है। वहां वह फाइल भेजूंगा। आप फूल टाइम नेताओं के साथ राजनीतिक क्रिया कलाप में लगे रहते हैं। इसकी पर्याप्त तस्वीरें हैं मेरे पास। आप कमीशन के लिए अनेक कार्यवाही नहीं करते हैं उनके आवेदनों की कॉपी भी इकट्ठी कर रहा हूं। यदि पोकलैंड चलेगी तो मैं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंहजी को वह फाइल स्वयं देकर आऊंगा। और आप जब तक सस्पेंड नहीं होंगे तब तक संसद भवन के सामने धरना देंगे। नेशनल मीडिया के सामने आपको और आपके मंत्री को एक्सपोज करूंगा ।। समझ लेना आगे फिर ……”
क्या कहा आनंद जाट ने फेसबुक पर पोस्ट वीडियो-
“भैया सही बात बताऊं तो पूरे प्रदेश स्तर पर बड़ा रैकेट चल रहा है मे रैकेट कहूंगा इसको क्योंकि इसमें पूरा शासन प्रशासन सभी लोग मिले हुए हैं या ताकि हम जिला कलेक्टर साहब के पास कई बार हम जा चुके हैं उस क्षेत्र में जहां जिन लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है यह जेसीबी और पोकलैंड से और पनडुब्बियों के माध्यम से जो रेत खनन हो रहा है उसकी वजह से 2000 लोगों की रोजी-रोटी हरदा जिले में ही असर हुआ है हम इसको लेकर बार-बार जिला कलेक्टर को लेकर जाते हैं तो वह हमको ही उल्टा डरा देते हैं कि हम तो आपके ऊपर ही कार्यवाही कर देंगे । जहां तक की बातें की जाती है कि आप खुद भी पक्ष विपक्ष के लोग जिस तरह कमीशन लेते हैं आप भी ले लो और शांत हो जाओ कुछ बोलो मत हेना नहीं तो मार देते हैं आपको आपको भी जान से मार देंगे इस तरह से प्रशासन धमकी देता है हमको तो यह एक बड़ा रैकेट चल रहा है इससे और खासतौर पर 2019 में जो इनकी की रेत नीति आई थी खनन नीति आई थी इसमें इनको कहा गया था कि इनको 3 फीट से ज्यादा का खनन नहीं कर सकते यहा 100 फीट के गड्ढे कर दिया इन्हें और खास तौर पर बात यह है कि इन्होंने वाटर पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है क्योंकि रिवर सिस्टम में अंदर की ओर हैं वह सभी झीरे हैं नर्मदा नदी में मिली हुई होती है पानी छोड़ती है खींचती है जो खींचने वाली होती है उनको बहुत बड़ा असर पड़ता है प्रकृति को हजारों साल लगते हैं इस रिवर सिस्टम को झिरो को करने में अपने लाभ के लिए खत्म कर रहे हैं उसको जो 10 साल में नर्मदा नदी नर्मदा नदी रेत लेकर आती है यह 1 साल में उसको खनन कर देंगे इस तरह की स्थिति है और यह कोर्ट की गाइडलाइन को नहीं मान रहे खनन विभाग तक मना बोल रहा है कि यह खनन तो चलेगा बिल्कुल नहीं रुकेगा पोकलेन चलेगी जेसीबी चलेगी नाटक करने के लिए कुछ कभी-कभी यह कार्रवाई करने के लिए पहुंच जाते हैं और फोन पहले से ही लगा देते हैं खनन करने वालों को कि हम आ रहे हैं तुम भाग जाओ वहां से सोच लेना कि जिला कलेक्टर अपना हमला लेकर जा रहे हैं पहले से ही प्रशासन उन लोगों को पता कैसे चल रहा है दिखती बात है पहले खुद फोन लग जाते हैं हेना रैकेट चल रहा है पूरा रैकेट इसमें पूरा लोग शामिल है मंत्री भी शामिल है कलेक्टर भी शामिल है सभी लोग शामिल है मैं पहली बात तो जिला कलेक्टर साहब साहब ने जिस तरह से जवाब दिया है जो लोग मेरे साथ में गए थे उनसे जिस तरह से बर्ताव किया है वह मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ है मैं पूरी फाइल तैयार कर रहा हूं इन लोगों की और कार्मिक प्रशासन मंत्रालय भारत सरकार जो प्रधानमंत्री कार्यालय के अंडर में होता है उनको जाकर रिपोर्ट करूंगा जिससे यह सारे लोग नियंत्रित होते हैं और मैं इनकी इनके बारे में जो हिना को सस्पेंड कर आऊंगा या फिर मैं इनका रिकॉर्ड खराब करवा दूंगा और यदि फिर भी नहीं मानते तो संसद भवन के सामने हम धरना देकर आएंगे !
क्या कहा हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने –
“उसकी ऐसी ही प्रवृत्ति है। वह तो सभी पर आरोप लगा रहा है। उसका आचरण ही ऐसा है। और हम कोई नेता नहीं जो कि सफाई दें और कुछ बोलें ! “