मकड़ाई समाचार इंदौर|एक ही परिवार के चार लोगों की राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा शनिवार सुबह हुआ. ये सभी लोग उदयपुर से इंदौर आ रहे थे. उदयपुर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया. इस हादसे में कार में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए| मल्हारगज थाना क्षेत्र के जिंसी में रहने वाले परिवार के कुछ सदस्य उदयपुर किसी काम से गए हुए थे | शनिवार सुबह वह उदयपुर से वापस इंदौर के लिए आ रहे थे| उदयपुर से कुछ ही दूरी पर जब वह पहुंचे तो कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया| कार में 11 लोग सवार थे|जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई मृतकों में सोहेल मुबारिक हुसैन, साहिब जाकिर हुसैन, राजा जाकिर हुसैन, शकीला बी की मौत हो गई|घटना में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उदयपुर के ही सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं जैसे ही पूरे मामले की सूचना इंदौर के जिंसी में रहने वाले परिजनों को लगी तो कुछ सदस्य उदयपुर के लिए निकल गए हैं|
ब्रेकिंग