कन्नौद: नदी में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत, मृतक कन्नौद के वार्ड क्रमांक 4 का निवासी

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: कन्नौद के 17 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई, युवक परिजनों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने पुनासा गया था।बताया जाता है कि कन्नौद के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले 17 वर्षीय अम्मू उर्फ अमीन पिता मुन्ना खा अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पुनासा गया हुआ था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय परिजन घाट पर यह मौजूद थे। युवक को नदी से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से जहा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हे।

- Install Android App -

वही मृतक के पानी में डूबने से मौत की खबर कन्नोद नगर के वार्ड क्रमांक 4 मे पहुची तो पुरे वार्ड मे शोक की लहर फैल गई । पुनास पुलिस ने मृतक युवक के शव का पीएम करा कर शव परिजनो को सौप कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की हे।
————–