मकड़ाई समाचार हरदा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना जिला अध्यक्ष सुनिल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में करताना ब्लाक के ग्राम काथड़ी नयागांव गाडरापुर धोलपुर क्षेत्र से 8 जनवरी को भोपाल मे होने वाले इकीस सूत्रीय मांगों को लेकर जन आन्दोलन का बिगुल का आगाज टिमरनी के ग्राम काथड़ी से आरम्भ हो चुका है । करनी सेना जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत की मौजूदगी ग्राम काथड़ी नयागांब गडरापुर धोलपुर गाड़ामोड मे करनी सेना टीम का गठन किया गया । जिसमे ग्राम अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर युवाओं की नव नियुक्ति की गई। नवीन नियुक्त करनी सेना टीम के पदाधिकारी यो का पुष्प माला पहनाकर समान किया गया।
ब्रेकिंग