मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी महेश बडोले भी मौजूद थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में विद्युत लाइनें खराब स्थिति में हैं, विद्युत लाइने नीचे लटक गई हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने 3 दिन में गांव की विद्युत लाइनें सुधारने के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया कि रेत के डंपर गांव की सड़कों से निकलते हैं जिससे सड़कें खराब हो रही हैं और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि रेत के ठेकेदारों को पाबंद करें कि वे गांव के अंदर से रेत लेकर ना निकले अन्य मार्ग से जाएं ताकि गांव की सड़कें खराब ना हो ।
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव में हैंडपंप खराब होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने 2 दिन में हैंड पंप सुधारने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मत्स्य निरीक्षक को गांव में मछली पालन करने वाले ग्रामीणों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड तैयार कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के टिमरनी बीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को विभागीय कार्यों में लापरवाही पर निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।