किसानो का दूसरे दिन भी धरना जारी, नही पहुंच रहा टेल क्षेत्र में पानी

हरदा। माचक नहर टेल क्षेत्र के ग्राम इकाई पाहनपाट सारगपुर चौंकडी लोध्याखेडी किसानो को टेल पर नहर मे पानी नही मिलने को लेकर धरना शुरू किया गया। ग्राम पाहनपाट मे सभी किसानो द्वारा धरने का आज दुसरा दिन है। 19 दिसंबर को मंगलवार चौकडी धरना शुरू किया।

- Install Android App -

टेल क्षेत्र मे पानी न मिलने के कारण सभी किसानो की फसले सुख रही सभी किसानो मे नाराजगी के कारण पुनः धरना शुरू किया।आज दुसरे दिन भी सिचाई विभाग के अधिकारी धरने पर नही पहुंचे सभी किसानो का कहना है जब तक टेल क्षेत्र के किसानो का पानी नही होता है तब तक धरना जारी रहेगा।

आज धरना स्थल पर तहसील मंत्री रूपसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष मुकेश गौर, विनोद राजपूत, मीडिया प्रभारी दयाराम आमे, भागवत राजपूत लोध्याखेडी, विष्णुगौर, राहुल राजपूत, विपिन देवडा, गोलु राजपूत, बबलु राठौर चौकडी, रामकृष्ण राजपूत  अक्षय मोदी आदि किसान उपस्थित थे।