ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

खंडवा : गौरव दिवस की तैयारियों का श्रीमति अमृता यादव महापौर ने किया निरीक्षण

खंडवा : आज महापौर श्री मति अमृता अमर यादव के नेतृत्व में 3 अगस्त से शुरू होने जा रहे खंडवा गौरव दिवस पर्व के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

सबसे पहले महापौर एवं सभी जन प्रतिनिधि एवं निगम अधिकारी कर्मचारी किशोर कुमार समाधि गए एवं वहां उपस्थित बच्चों से जो गौरव दिवस में अपनी प्रतिभा सभी नगर वासियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे उनसे बात चीत की एवं एक बहुत ही प्यारा गाना “जिंदगी एक सफर है सुहाना” भी सुना । महापौर समेत सभी उपस्थित रहे लोगों बच्चों की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी। इसके बाद सभी ने हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की समाधि पहुंच कर नमन किया।सभी व्यवस्थाओं का जायजा एवं आवश्यक निर्देश जैसे स्टेज, लाइटिंग , जल एवं स्वच्छता की व्यवस्था के निर्देश देते हुए महापौर एवं अन्य ने किशोर स्मारक की तरफ रुख किया । वहां पहुंच कर एक एक व्यवस्था का महापौर ने स्वयं निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। सारे फव्वारे चालू कर के देखे गए एवं उसके बाद सभी ने नागचून की ओर प्रस्थान किया।

- Install Android App -

नागचून पहुंच कर महापौर ने अटल जी की प्रतिमा का जायज़ा लिया एवं प्रतिमा के नीचे बन रही आर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया। एवम उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात सभी नव निर्मित स्विमिंग पूल पहुंचे एवं सारी व्यवस्थाओं, टेंट, पानी, लाइट, फिल्टर मशीन आदि का निरीक्षण किया।

आज की निरीक्षण कार्यवाही में महापौर श्रीमती यादव के अतिरिक्त अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा , एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री अनिल वर्मा, श्री आशीष चटकेले, श्री प्रियांशु चौरे, उपायुक्त श्री एस आर सिटोले, प्रभारी यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय,कार्यपालन यंत्री श्री वर्षा घिघोड़े, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे , सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, श्री मनीष झीले, श्री आदर्श सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।