ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

खातेगांव: जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं है उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज !

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव की शिकायत के आधार पर जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं अभी भी हैं ।उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खातेगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव किशन लाल पवार के प्रतिवेदन के आधार पर जिन किसानों ने लापरवाही पूर्वक अपने खेत में बिना मुंडेर बनाए कुए खुला छोड़ दिए हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।
ऐसे सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

- Install Android App -

श्री राजोरिया ने बताया कि शासन निर्देशनुसार कलेक्टर महो. जिला देवास के संदर्भित आदेशानुसार निर्देश है कि, क्षेत्र मे कही भबोरवेल / बिना मुडेर के कुऐे पाये जाते हैं।तो उनके विलद्ध भूमि स्वामी के विरुद्ध युक्तियुक्त आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है।

इसी संदर्भ में खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के किसान गुड्डू पिता फैज अली फकीर दुदवास, शिवलाल पिता हजारीलाल दुदवास, जब्बो पिता नसीब गोलपुरा,
दिनेश पिता रामचंद्र गोलपुरा, लाड़ खा पिता इज्जत का दुधवास, रमेश पिता बद्री नाथ रंथा, कैलाश दास बद्रीनाथ बैरागी रंथा ,ओमप्रकाश पिता जगदीश उइके रंथा ,सुनील पिता बद्री अजा दुदवास के भूमि स्वामी के बिना मुंडेर का कुआ पाया गया था। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा सुचना पत्र देकर तीन दिवस में मुंडेर बनाने हेतु निर्देश दिये गये थे ।लेकिन लगभग 25 दिवस से भी अधिक के समय व्यतीत होने के उपरात सबधित भूमि स्वामी के द्वारा कुएँ की मुंडेर नहीं बनाई गई है। जिस पर इन सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
——