ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों... टिमरनी SDM ने किया स्कूल आंगनवाड़ियों का निरीक्षण, सीडीपीओ ने तीन माह से नहीं किया निरीक्षण नोटिस जा...

खातेगांव में हुआ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण, चमन चौक अब अग्रसेन चौराहे के नाम से जाना जाएगा

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगाव नगर के महत्वपूर्ण चौराहे चमन चौक का कायाकल्प कर अग्रवाल समाज ने नगर परिषद के विशेष सहयोग से आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की। प्रतिमा का लोकार्पण शुक्रवार को एक भव्य समारोह में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल थीं। अध्यक्षता विधायक आशीष शर्मा ने की।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अग्रवाल समाज कार्यकारिणी और समाज जनों ने स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अग्रवाल समाज ने अन्नकूट महोत्सव में नगर के किसी एक चौराहे पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी। परिषद के सभी पार्षदों की आम सहमति के बाद चमन चौक पर प्रतिमा विराजित हुई।

चौधरी ने कहा कि कमलासन पर विराजित महाराज अग्रसेनजी की ऐसी प्रतिमा देवास जिले में कहीं नहीं है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि संत और महापुरुष किसी एक परिवार में जन्म जरूर लेते हैं, लेकिन वे सिर्फ एक समाज ही नहीं बल्कि जन-जन के लिए पूजनीय हो जाते हैं। महाराज अग्रसेन की शिक्षा और संस्कृति को अग्रवाल समाज बखूबी निभा रहा है।

- Install Android App -

दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि आज खातेगांव अग्रवाल समाज ने देवास को भी पीछे छोड़ दिया। अब देवास में भी शीघ्र ही किसी चौराहे पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित कर उस चौराहे का नाम अग्रसेन चौराहा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक और अग्रवाल समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश मित्तल ने और आभार राजेंद्र अग्रवाल (छोटू )अग्रवाल ने व्यक्त किया।

ये लोग रहे मौजूद
खातेगांव नप अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, नेमावर नप अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कुशल बाकलीवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडावाला पूर्व पार्षद शेखर अग्रवाल, खातेगांव नप पार्षद/ पार्षद प्रतिनिधि सहित अन्य विशेष अतिथि भी शामिल हुए। विधायक ने मंच से चमन चौक का नाम महाराजा अग्रसेन चौराहा करने की घोषणा की।